मंदी होती तो कोट-जैकेट की बजाय कुर्ता और धोती पहनते: BJP सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त

बलिया में बोलते हुए वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि मंदी को लेकर दिल्ली और दुनिया में चर्चाएं हैं. अगर कोई मंदी थी, तो हम यहां कुर्ता और धोती पहनकर आते, कोट और जैकेट में नहीं.देश में इन दिनों आर्थिक मंदी देखी जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा है कि अगर मंदी होती तो 'कुर्ता' और 'धोती' पहनकर यहां आते


यह भी पढ़ें: Budget 2020: इकोनॉमी को बचाने के लिए थीं बड़ी उम्मीदें, क्या मोदी सरकार का बजट खरा उतर पाया?


बलिया में बोलते हुए वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा, 'मंदी को लेकर दिल्ली और दुनिया में चर्चाएं हैं. अगर कोई मंदी थी, तो हम यहां 'कुर्ता' और 'धोती' पहनकर आते, कोट और जैकेट में नहीं. अगर मंदी होती तो हम कपड़े, पैंट और पजामा नहीं खरीदते.