तिंदवारी/बांदा। रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांदा पहुंचे। यहां सबसे पहले सीएम तिंदवारी में गोशाला पहुंचे।यहां उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया। गायों के खाने-पीने की व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने तिंदवारी थाने व सीएचसी का निरीक्षण किया। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए बांदा मुख्यालय में कृषि विश्वविद्यालय के लिए निकल गए। कृषि विश्वविद्यालय में सीएम मंडलीय अधिकारियों के साथ अपराध, कानून, विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक भी की। कार्यक्रम में बदलाव करते हुए उनका हेलीकाप्टर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड के बजाए तिंदवारी में आनन फानन तैयार अस्थाई हेलीपैड पर उतारा गया। यहां पर उन्होंने कान्हा गोशाला में में गाय व बछड़ों को गुड़ खिलाया और व्यवस्थाएं देखीं। मुख्यमंत्री तिन्दवारी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे वहां कुछ देर रुक कर वे सीधे खण्ड विकास कार्यालय तिन्दवारी पहंचे जहां उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया साथ उन्होंने वहां पर ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थियों को चेक वितरित किया ।इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को नई सवारी गाड़ियाँ भी सौंपी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आज समूहों को कुल 10 करोड़ 85 लाख की धनराशि वितरित की।बताते चलें कि कार्यक्रम में अचानक परिवर्तन होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला 2.05 पर कस्बे के सत्यनारायण इंटर कालेज के मैदान में उतरा जहां उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों ने पुष्प भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया वही मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सलामी भी ली गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आते ही हेलीपैड में मौजूद हमीरपुर लोक सभा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, क्षेत्रीय विधायक बृजेश कुमार प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, रमेश चंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष देवा त्रिपाठी ने भव्य स्वागत किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से कुशल क्षेम पूछते हुए वहां आयोजित परेड को सलामी दी। यहां के बाद योगी सीधे कान्हा पशु आश्रय केंद्र पहुंचे जहां गायों को गुड़ खिलाया तथा वहां की व्यवस्थाएं देखी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी का निरीक्षण कर विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित 6 स्वयं सहायता समूहों को चार पहिया वाहन की चाबी भेंट की इस दौरान यहां स्वच्छता तथा इफको की तरफ से किसानों के लिए उन्नत किस्म के बीजों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इसके बाद हेलीपैड जाने की बजाए योगी सीधा सड़क मार्ग से ही बांदा पहुंचने के लिए चल दिए।
त्वरित न्यायालय में चलेगा दुष्कर्म पीड़िता का मुकदमा: योगी