पडरौना नगर की नालिया खोल रहीसफाई व्यवस्था की पोल।
नगर पालिका परिषद पडरौना के वार्ड न.1 छावनी पूर्वी व वार्ड न.24 किदवई नगर के पूरे मोहल्ले में भयकर बदहालीए गंदगी जलभराव भरी। बदबूदार नालिया से परेशान मुहल्ले वासी विकाश के लिए दिन प्रति दिन तरस रहे है।उलेखनीय है कि नगर पालिका परिषद पडरौना वार्ड न.1 छावनी पूर्वी व वार्ड न.24 किदवई नगर के नगर वासी जल. जमाव व बदबूदार नालियों से परेशान है जब की स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से नगर अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल व वार्ड प्रतिनिधि पहलाद चौधरी को कई बार औगत कराया है लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला वहीं कुछ लोगो का कहना है कि हमने वॉर्ड मेंबर को जीता कर बहुत ही बड़ी गलती की है इस जर्जर नालिया साफसफाई की कोई उचित बेवस्था नहींए नालियों की पानी का कोई निकासी नहीं ऐसे में वार्ड वासी अपने घरों की पानी को कहा बहाए जर्जर नालियों में पानी निकासी न होने के कारण सडक पे गन्दा पानी के जल जमाव से गंदगी होने के वजह से संक्रामक बीमारियों से बच्चे बीमार पड़ रहे है फिर भी नगर पालिका प्रशासन मौन है। - शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुष्प