लगभग 2 वर्ष पहले बना पुल का कल हुआ है उद्घाटन

 उन्नाव :भगवंत नगर विधानसभा के अंतर्गत ब्लाक बीघापुर ग्राम कर्मी गढ़ेवा में गंगा पुल हेतु एवं मार्ग के निर्माण कार्य का उद्घाटन कल माननीय हदय नारायण दीछित विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा उद्घाटन हुआ वहां के निवासियों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने हमें बताया कि यह पुल लगभग 2014 मे माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के प्रयास से 2017 मे निर्माण कार्य पूरा हो चका था लेकिन सत्ता बदल जाने की वजह से इस पल का उद्घाटन नहीं कर सके जिसका आज उदघाटन माननीय श्री हृदय नारायण दीक्षित ने कर्मी गढ़ेवा पहुंच कर आज मनमानीय श्री दयनीति की गोवा में लोकार्पण किया जिसमें संजय शुक्ला बी जे पी जिला उपाध्यक्ष भगवंत नगर विधानसभा प्रभारी दुर्गेश यादव प्राधन सारुखेडा राज कुमार प्रधान मनोज प्रधान व पत्रकार साथी आदि लोग मौजूद रहे हजारों की संख्या में आए हए निवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष की बातों को सुना ।