क्रिकेट के मैदान पर तमाम अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं। कई बार किसी खिलाड़ी को चोट लग जाती है तो किसी दर्शक के साथ कुछ हादसा हो जाता है। यहां तक कई खिलाड़ी मौत के मुंह में जा चुके हैं। ऐसा ही एक और वाक्या सामने आया है हैदराबाद से, जहां क्लब स्तर पर खेले जा रहे एक मैच में अंपायर के गलत फैसले के बाद एक क्रिकेटर को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। हैदराबाद में हुई इस दुखद घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, हैदराबाद में एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान 41 वर्षीय बल्लेबाज वीरेंद्र नाइक मारडपल्ली स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेल रहे थे। रविवार को वीरेंद्र नाइक ने शानदारबल्लेबाजी करते हुए अपना अर्दधशतक बनाया, लेकिन कुछ माया, लाकन कुछ ही देर बात अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए वे पवेलियन तो लौट गए, लेकिन उसी दौरान उनको अटैक पड़ा और उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीरेंद्र नाइक इस वनडे मैच में 66 रन बनाकर बल्लेबाजी कर 66 रन बनाकर बल्लबाजा कर रहे थे। इसी दौरान विपक्षी टीम के गेंदबाज और विकेटकीपर ने अंपायर से अपील की तो अंपायर ने वीरेंद्र नाइक को कैच आउट दे दिया, लेकिन वीरेंद्र नाइक अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं थे। वीरेंद्र नाइक का न्य आवाज दावा था कि गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया है और अंपायर ने किसी अन्य आवाज को सनकर उन्हें कैच आउट दे दिया है। नईदुनिया की रिपोर्ट में लिखा टोका तेलियन लौट चले । इसी दौरान उनका सिर दीवार से टकराया और वे गिर पड़े। बताया जा रहा है कि उनको दिल का दौरा पड़ा था, जिससे वे दीवार से टकराए थे। हालांकि, साथी खिलाड़ी उन्हें लेकर तुरंत साथा खिलाड़उन्ह लकर तुरत सिकंदराबाद के यशोदा __ अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उधर, वरिंद्र के भाई अविनाश ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र हृदय रोग से पीड़ित थे और उनकी इलाज चल रहा था।
अंपायर के गलत फैसले से आउट हुए क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, चली गई जान